*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*28- जुलाई – रविवार*
*1* *पीएम मोदी आज ‘मन की बात’ करेंगे, ओलंपिक गेम्स और बजट पर चर्चा कर सकते हैं; जेपी नड्डा भाजपा मुख्यालय में प्रोग्राम सुनेंगे
*2* BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में बैठक, मोदी, शाह और नड्डा मौजूद रहे; पार्टी में गुटबाजी और आगामी चुनावों पर चर्चा हुई
*3* झारखंड सहित नौ राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की गई है। राष्ट्रपति भवन ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिभाऊ किसनराव बागड़े राजस्थान के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना, ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम, संतोष कुमार गंगवार को झारखंड, रमेन डेका को छत्तीसगढ़, सी एच विजयशंकर को मेघालय और सी पी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है
*4* संतोष गंगवार बनाए गए झारखंड के राज्यपाल, गुलाब चंद कटारिया असम से पंजाब भेजे गए
*5* राहुल ने उत्तरप्रदेश के मोची को सिलाई मशीन गिफ्ट की, एक दिन पहले मिले थे; राम चैत ने भी जूते भिजवाए, कहा- उन्होंने वादा पूरा किया
*6* दिल्ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग इस्टीट्यूट में भरा पानी, दो छात्रा और एक छात्र की मौत; चश्मदीद ने बताई आंखों देखी
*7* राव स्टडी सेंटर हादसा: बेसमेंट में थी लाइब्रेरी, कई दिनों से घुस रहा था पानी, नहीं ली सुध; तीन छात्रों की मौत
*8* राजेंद्र नगर हादसा: गुस्साए छात्रों का MCD के खिलाफ प्रदर्शन, दिल्ली सरकार ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
*9* J&K: बढ़ती आतंक की घटनाओं पर प्रियंका गांधी ने BJP को घेरा, बोलीं- मोदी 3.0 के बाद हुए 14 हमले
*10* अमरनाथ यात्रा-टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड, बाबा बर्फानी के दर्शनार्थियों की संख्या 29 दिन में 4.5 लाख पार
*11* भारत ने 43 रन से जीता पहला टी-20, श्रीलंका 170 पर ऑलआउट, आखिरी 8 विकेट 30 रन बनाने में गंवाए; अक्षर के विकेट ने पलटा मैच
*12* पेरिस ओलिंपिक- भारतीय शूटर मनु भाकर फाइनल में, आज 10 मीटर पिस्टल का मेडल इवेंट खेलेंगी; हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया
*13* बारिश का कहर: राजस्थान-मध्य प्रदेश सहित 17 राज्यों में अलर्ट; उत्तराखंड में हाईवे बहा, भूस्खलन में चार की मौत
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट