*कंगाल पाकिस्तान ने कर्ज से निकलने के लिए बनाया यह मास्टर प्लान*
_शहबाज शरीफ सरकार ने लिया बड़ा फैसला_
पाकिस्तान बुरी तरह कर्ज में डूबा है और ऐसे में शहबाज शरीफ सरकार ने दिमाग लगाकर एक पॉलिसी तैयार की है, द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक इस पॉलिसी के तहत सरकार 126 देशों के नागरिकों को बिल्कुल फ्री में वीजा दे रही है। हैरानी वाली है बात है कि इस वीजा के लिए अप्लाई करने की कोई फीस नहीं लगेगी और तो और ये सिर्फ 24 घंटों के अंदर ही आपको मिल जाएगा।
_पाकिस्तान फ्री वीजा पॉलिसी क्या है?_
इसके अलावा सरकार ने ऑनलाइन वीजा अप्लाई करने के लिए भी एक सिस्टम तैयार करवा दिया है। बताया जा रहा है कि इस पॉलिसी के जरिए सरकार देश में टूरिज्म और दूसरे देशों का निवेश बढ़ाना चाहती है। अब फॉरेन कंपनीज के लिए पाकिस्तान में बिजनेस करना आसान हो जाएगा।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट