*कानपुर ब्रेकिंग*
*कानपुर शहर में पैथोलॉजी वालों का अजब गजब खेल चल रहा है*
*अगर आपने मेडिकल हेल्थ इंश्योरेंस करवा लिया है तो आपको सेंटिंग -गेटिंग वाले पैथोलॉजी में फुल बाडी चेकअप के लिए भेजा जाएगा*
*कानपुर शहर में इसी तरह का एक मामला सामने आया है चंदन पैथोलॉजी जो कि फुल बाडी चेकअप के नाम पर आपको बनावटी रिपोर्ट देगी किसी को भी कोई भी बीमारी जांच में दे देगी।*
*इस पैथोलॉजी की रिपोर्ट की जांच की गई तो रिपोर्ट में काफी बीमारी ऐसी दिखाई गई जो उस व्यक्ति को थी ही नहीं।*
कब होगी ऐसे फर्जी पैथोलॉजी वालों पर कार्रवाई???
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




