*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* यूपी के गोंडा में पटरी से उतरी चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 10-12 डिब्बे हुए डिरेल, राहत-बचाव कार्य शुरू
*2* कुपवाड़ा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकी किए ढेर, डोडा में भी ऑपरेशन जारी
*3* NEET-UG: नीट पेपर लीक में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई; CJI बोले- लाखों छात्र फैसले का कर रहे इंतजार
*4* “लोकसभा चुनाव में धमाल मचाने के बाद एक बार फिर ‘दो लड़कों की जोड़ी’ साथ दिख सकती है. यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हैं. बताया जा रहा है कि गठबंधन के तहत सपा को 7 जबकि कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं.”
*5* ट्रंप पर हमले का जिक्र कर भाजपा ने उठाया पीएम मोदी पर आक्रामक टिप्पणियों का मुद्दा, विपक्ष पर साधा निशाना
*6* रविशंकर ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कई बार राहुल गांधी भी गैर जिम्मेदाराना बयान दे देते हैं। लोकतंत्र में आपको असहमति का अधिकार है, लेकिन इतनी मर्यादा होनी चाहिए कि हिंसा में किसी राजनेता को निशाना न बनाया जाए
*7* शरद गुट बोला- भाजपा चाहती है कि अजित महायुति छोड़े, RSS की मैगजीन का हवाला देते हुए कहा- NCP के कारण जनता BJP के खिलाफ हुई
*8* शरद खेमे में 29 पार्षद जाने के बाद हरकत में आए अजित पवार; एकनाथ शिंदे ने भी बुलाई बैठक
*9* हरियाणवी हैं अरविंद केजरीवाल, हर सीट पर लड़ेंगे चुनाव, गारंटी कार्ड भी तैयार: AAP
*10* राजस्थान -शिक्षामंत्री मदन दिलावर बैकफुट पर, आदिवासियों का DNA टेस्ट वाले बयान पर माफी मांगी
*11* नए रिकॉर्ड पर बाजार, पहली बार 81,000 अंक के पार सेंसेक्स, निफ्टी में भी बंपर उछाल
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट