दबिश के दौरान सिपाही की मौत
यूपी : अलीगढ़ में पुलिस गोकशी के आरोपियों को पकड़ने गई थी। मुठभेड़ के दौरान सब इंस्पेक्टर की पिस्टल लॉक हो गई। उसे अनलॉक करने के प्रयास में अचानक गोली चल पड़ी। ये गोली सब इंस्पेक्टर के पेट को छूते हुए SOG सिपाही याकूब के सिर में जा घुसी।
ब्यूरो
असरफ जमाल की रिपोर्ट