*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*09/07/2024*
*1* मॉस्को में मोदी बोले- हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लाया, भारतवंशियों से कहा- 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं
*2* मोदी ने पुतिन से कहा-जंग से शांति का रास्ता नहीं, बंदूकों-गोलियों से समाधान नहीं निकलते; रूसी राष्ट्रपति बोले-आपकी कोशिशों का सम्मान करते हैं
*3* रूस में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा भारत, पीएम मोदी ने किया एलान
*4* ये भी एक संयोग है कि सरकार के कई लक्ष्यों में भी तीन का अंक छाया हुआ है। सरकार का लक्ष्य है तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना। सरकार का लक्ष्य है तीसरे कार्यकाल में गरीबों के लिए तीन करोड़ आवास बनाना- पीएम मोदी
*5* शहीद अंशुमान की मां राहुल से बोलीं- अग्निवीर बंद हो, 3 दिन पहले कीर्ति चक्र मिला; राहुल ने रायबरेली के हनुमान मंदिर में पूजा की
*6* रायबरेली स्थित एम्स पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, ओपीडी मे मरीजों का लिया हालचाल
*7* सुप्रीम कोर्ट लेगा 121 मौतों का हिसाब! हाथरस भगदड़ मामले में 12 जुलाई को होगी सुनवाई
*8* हाथरस हादसा: एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर छह पर गिरी गाज, एसडीएम, सीओ समेत छह निलंबित
*9* ‘कठुआ में पांच सैन्यकर्मियों की हत्या का बदला लेंगे’, सरकार की बुरी ताकतों को चेतावनी
*10* 14 दवाओं के लाइसेंस रद्द होने के बाद बिक्री पर लगाई रोक’, पतंजलि आयुर्वेद ने सुप्रीम कोर्ट में दी सफाई
*11* डिप्टी सीएम दिया कुमारी कल पेश करेंगी भजनलाल सरकार का राजस्थान का बजट
*12* विधान परिषद चुनाव 11 सीट और 12 कैंडिडेट; महाराष्ट्र में फिर से रिजॉर्ट पॉलिटिक्स, देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा जिम्मा
*13* आखिरकार गिरफ्तार हुआ शिवसेना नेता का बेटा मिहिर शाह, BMW हिट एंड रन केस में है आरोपी
*14* बंगाल में महिला से मारपीट, 4 लोगों ने हाथ-पैर पकड़े, 2 ने डंडों से मारा; दावा- आरोपी TMC विधायक का करीबी
*15* बेंगलुरु में चलती बस में आग लगी, 30 पैसेंजर्स सवार थे, ड्राइवर ने सभी को सुरक्षित निकाला; इंजन ओवरहीट होने से हादसे की आशंका
*16* ICC: आईसीसी अवॉर्ड्स में भारत का डबल धमाका; जसप्रीत बुमराह-स्मृति मंधाना बने जून महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
*17* शेयर बाजार में ‘मंगल- ही मंगल’, निफ्टी ने रचा नया इतिहास,सेंसेक्स ने 80,397 और निफ्टी ने 24,443 का हाई बनाया, इसके बाद सेंसेक्स 391 अंक चढ़कर 80,351 पर बंद, ऑटो और बैंकिंग शेयर्स चढ़े।