हाथरस मामले में 6 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी सेवादार पर 1 लाख का इनाम घोषित किया गया है !
2012 से लगातार फील्ड में तैनात आईजी अलीगढ़ शलभ माथुर जी का दावा सेवादारों ने बाबा का चरण रज के लिए भीड़ अचानक छोड़ दी, जिससे घटना हुई.प्रारम्भिक रिपोर्ट के आधार पर
1.राम लड़ैत यादव
2.उपेंद्र सिंह यादव
3.श्रीमती मंजू यादव
4.मंजू देवी यादव
5.मेघ सिंह
6.उमेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है !
फिरोज खान की रिपोर्ट