सीएम योगी आदित्यनाथ सब काम रोककर हाथरस हादसे की पल-पल रिपोर्ट ले रहे…एडीजी (जोन) अनुपम कुलश्रेष्ठ 150 किमी का सफर कर मौके पहुंच गई ऐसी खबर आरही है . साथ में आगरा से एम्बुलेंस लेकर गईं मगर सिर्फ 30 किमी दूर अलीगढ़ से आईजी शलभ माथुर नहीं पहुंच पाए. माथुर जी, सपा सरकार के समय से लगातार फील्ड पोस्टिंग पर हैं, 2017 में लगातार बेहतरीन पोस्टिंग पाते रहे और इस सरकार में भी।
ब्यूरो रिपोर्ट