कानपुर में एक बीजेपी नेता की गाड़ी को पुलिसवालों ने चेक किया था. जिसके बाद बवाल मच गया और भाजपाई अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस से भिड़ गए थे. इसी मामले पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान आया है.उन्होंने दो टूक कहा कि जिस तरह यहां-वहां गाड़ियों को रोककर चेक करने का अभियान चल रहा है, उससे वो सहमत नहीं हैं. ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस अभियान को रोका जाना चाहिए. कार्यकर्ताओं से अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बीजेपी नेता पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे को खत्म करने की भी बात कही सोशल मीडिया द्वारा ऐसी खबर आरही है !
फिरोज खान की रिपोर्ट