उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि कांवड हो या फिर मोहर्रम अस्था का सम्मान किया जाना चाहिए लेकिन प्रदेश में किसी भी नई परंपरा की अनुमति नहीं दी जाएगी। धार्मिक यात्राओं, जुलूसों में किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए।
ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हों। ताजिया वहीं रखे जाएं जहां किसी प्रकार का विवाद न हो। यदि नया विवाद सामने आता है तो पहले उसका निस्तारण करें फिर निर्णय लें। कांवड यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री न की जाए।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट