लखनऊ चौक
एक तरफ मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार मिटाने मे लगे है तो दूसरी तरफ एलडीए उनकी आशाओ पर पानी फेरता दिखाई पड रहा है
गोल दरवाजा चौक थाना चौक के अन्तर्गत पुरानी चौकी के पास दो जगह बिना खौफ हो रहा अवैध निर्माण बेसमेंट खोदकर कर बन रही मार्केट एक बिल्डिंग मे बिल्डर ने डाली गली के ऊपर सिलेप
देखने की बात ये है क्या एलडीए की नजर नही पड रही कैसे हो जाता है इस तरह के अवैध निर्माण
सूत्र बताते है कि सबकुछ मिली भगत से हो रहा है एलडीए मैनेज है तथा पावरफुल लोगो का हाथ है
लगता है एलडीए मुख्य मंत्री जी की छबी बिगाड़ने मे लगा है आखिर क्यो इन अवैध निर्माणो को नही रोकता है अफसोस की बात है कही न कही दाल मे कुछ काला है
अब देखना ये है कि इन अवैध निर्माणो पर कब एलडीए कार्रवाई करता है या कुम्भकर्ण की नीद सोता है उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री के आदेशो की परवाह नही करता है
क्या इसी तरीके से बिल्डर अवैध निर्माण करते रहेंगे
सह संपादक
संजीव सक्सेना की रिपोर्ट