*ये देखिए उत्तर प्रदेश पुलिस को कितनी इमानदारी से खुद का काम कर रहे है।*
बुलंदशहर के *खुर्जा में* *पुलिसकर्मी* ठेली लगाने वाले से *हर महिनें 2000 रुपए रिश्वत लेता है।*
कई महीनों से *यह बसूली का खेल चल रहा था*
जब अब *मामला मीडिया* में आया *तो बात उच्चाधिकारियों तक पहुँची* और *अब कार्रवाई का आदेश हो गया है।*
वही अब *एसएसपी ने बताया* उक्त प्रकरण में *आरोपी पुलिसकर्मी* के *खिलाफ सुसंगत धाराओं* में *मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।*
और अब *आरोपी पुलिसकर्मी* को *तत्काल निलंबित कर दिया गया है।*
*तथा गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।*
खुर्जा संवाददाता की रिपोर्ट