*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*19- जून – बुधवार*
*1* काशी में मोदी बोले-मां गंगा ने मुझे गोद लिया, मैं दिन-रात ऐसे ही मेहनत करूंगा; मेरा सपना पूरी दुनिया की डाइनिंग टेबल पर भारतीय अनाज हो
*2* दुनिया की हर डाइनिंग टेबल पर होना चाहिए भारत का ड्राई फ्रूट, काशी में किसानों से बोले मोदी
*3* 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम मोदी ने ट्रांसफर किए 20 हजार करोड़ रुपए
*4* आज गया आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस का करेंगे उद्घाटन
*5* निवेश वृद्धि के दम पर 2024-25 में 7.2 फीसदी रहेगी विकास दर, फिच ने बढ़ाया भारत का वृद्धि दर अनुमान
*6* वीके सिंह, हर्षवर्धन, अश्विनी चौबे… 2024 में नहीं मिला टिकट, अब बन सकते हैं राज्यपाल
*7* पंकजा मुंडे की हार को नहीं पचा पा रहे समर्थक, अब तक 4 ने की आत्महत्या<<+D®2>>
*8* एनसीपी(एसपी) प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के मतदाताओं ने पूरे देश को बता दिय कि राज्य का माहौल बदल रहा है
*9* बिहार में अब 12 करोड़ का पुल उद्घाटन से पहले गिरा, देखते-देखते नदी में समाया पुल
*10* हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, बंसीलाल की बहू किरण चौधरी का इस्तीफा; बीजेपी में होंगी शामिल
*11* खाने-पीने की चीजों की बढ़ती कीमतें महंगाई से निपटने की प्रक्रिया को धीमी कर रही, बोले आरबीआई गवर्नर
*12* महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़-ओडिशा में मानसून 3-4 दिन में पहुंच सकता है, 11 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट; दिल्ली में बिजली की मांग रिकॉर्ड 8,647 मेगावॉट हुई।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट