लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद दिल्ली में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बन गई है लेकिन गर्मजोशी नहीं दिखी. परिणाम आने के बाद जहां एक तरफ भाजपा और आरएसएस में मतभेद गहराता दिखा, वहीं दूसरी तरफ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर तलवार लटकती दिखी.
इसी बीच आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत बीते बुधवार को कार्यकर्ता विकास वर्ग के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर पहुंचे. सीएम योगी भी तीन दिन बाद शनिवार को अपने गृह जनपद पहुंचे और दो दिन तक रुके. खबर आई कि वह संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलेंगे. खबर है कि मुलाकात के लिए शनिवार को दो बार समय भी मांगा लेकिन समय नहीं मिला. उसके बाद सीएम योगी अपनी बीमार मां को देखने के लिए ऋषिकेश चले गये और संघ प्रमुख मोहन भागवत भी पांच दिन प्रवास कर लौट गये।
ब्यूरो
असरफ जमाल की रिपोर्ट