*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*11- जून- मंगलवार*
*RGHS कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर*
*RGHS में अब मरीज घर बैठे मंगा सकेंगे दवा : 24 घंटे के अंदर होम डिलीवरी देनी होगी, सरकार ने जारी की गाइडलाइन
*1* मोदी कैबिनेट में शाह, राजनाथ, गडकरी के मंत्रालय रिपीट, जयशंकर विदेश मंत्री, शिवराज को कृषि और मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा विभाग मिला
*2* शिवराज को कृषि, खट्टर को आवास; शाह-गडकरी समेत पांच वरिष्ठ मंत्रियों की जिम्मेदारी में बदलाव नहीं
*3* भागवत बोले- सालभर से शांति के इंतजार में मणिपुर, कहा- चुनाव के आवेश से हटकर देश की समस्याओं पर विचार करें
*4* RSS चीफ भागवत बोले- काम करें, अहंकार न पालें, चुनाव में मुकाबला जरूरी, लेकिन यह झूठ पर आधारित न हो
*5* भागवत बोले चुनाव सहमति बनाने की प्रक्रिया है। संसद में किसी भी सवाल के दोनों पहलू सामने आए, इसीलिए ऐसी व्यवस्था है। चुनाव प्रचार में एक-दूसरे को लताड़ना, तकनीक का दुरुपयोग, झूठ प्रसारित करना ठीक नहीं है। विरोधी की जगह प्रतिपक्ष कहना चाहिए। उन्होंने कहा, चुनाव के आवेश से मुक्त होकर देश के सामने मौजूद समस्याओं पर विचार करना होगा
*6* पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को फोन करके तीसरे कार्यकाल के लिए आशीर्वाद मांगा है
*7* मोदी कैबिनेट का पहला फैसला- 3 करोड़ नए घर बनेंगे, PM आवास योजना के तहत होगा निर्माण; इनमें टॉयलेट, बिजली, पानी और गैस कनेक्शन होगा
*8* पीएम मोदी ने कहा- इस जीत के बड़े हकदार भारत के सरकारी कर्मचारी; पीएमओ जनता कार्यालय बने
*9* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएमओ में कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में वैश्विक मापदंडों से भी आगे जाकर काम करना है। उन्होंने उन्होंने कहा कि जहां कोई नहीं पहुंचा, वहां अपने देश को हमें पहुंचाना है।
*10* गजेंद्र सिंह शेखावत का मंत्रालय बदला, भूपेंद्र यादव और अर्जुनराम मेघवाल का रिपीट; भागीरथ चौधरी को कृषि का जिम्मा
*11* ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास नागरिक उड्डयन मंत्रालय था। लेकिन अब ये मंत्रालय टीडीपी के खाते में गया है। टीडीपी सांसद राममोहन नायडू को नई मोदी कैबिनेट में नागरिक उड्डयन मंत्रालय दिया गया है तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को टेलीकॉम मंत्रालय दिया गया
*12* चिराग पासवान को फूड प्रोसेसिंग, मांझी को MSME, ललन को पंचायती तो गिरिराज के पास टेक्सटाइल का जिम्मा
*13* लोकसभा स्पीकर- ओम बिड़ला और पुरंदेश्वरी के नाम पर चर्चा, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी चाहती है ये पद उसे मिले, I.N.D.I.A. ब्लॉक ने कहा- समर्थन करेंगे
*14* लोकसभा का पहला सत्र 18 से; दस साल के इंतजार के बाद संसद में नजर आएगा विपक्ष का बढ़ा प्रतिनिधित्व
*15* सांसद दंपती…अखिलेश-डिंपल पर रहेगी सबकी नजर, 18वीं लोकसभा में पति-पत्नी की देशभर से एकमात्र जोड़ी
*16* मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से शिवसेना सांसद नाराज, कहा-7 सांसद, पर राज्यमंत्री बनाया; CM का बेटा बोला- सरकार को बिना शर्त समर्थन
*17* ‘बहुते बेइज्जती है’: ‘NDA घटक दलों के हिस्से में सिर्फ झुनझुना मंत्रालय आया’, नई सरकार पर विपक्ष का पहला हमला
*18* जम्मू-कश्मीर में BJP को झटका, INDIA सरकार के आसार,, लोकसभा चुनाव जैसा रिजल्ट रहा तो BJP 29, INDIA ब्लॉक जीतेगा 45 सीटें
*19* आंध्र प्रदेश में नायडू को आज चुना जाएगा विधायक दल का नेता, ओडिशा में तय होगा CM का नाम
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट