शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
/6/2024
*1* मोदी NDA के नेता चुने गए, नीतीश-चंद्रबाबू ने समर्थन किया, PM बोले- NDA मतलब न्यू, डेवलप, एस्पिरेशनल इंडिया; यह भारत की असली आत्मा
*2* PM के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव: बोले अमित शाह- 60 साल बाद कोई तीसरी बार बनने जा रहा प्रधानमंत्री
*3* NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, सांसदों ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा सेंट्रल हॉल
*4* PM मोदी ने एनडीए की बैठक में संविधान को माथे से लगाया, 9 जून को तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ
*5* 10 साल में 100 सीटें भी नहीं ला पाई कांग्रेस, घोटालों को नहीं भूला है देश’, नरेंद्र मोदी ने I.N.D.I.A. पर बोला हमला
*6* 10 साल का काम बस ट्रेलर,अब और तेज होगा काम, एनडीए की बैठक में बोले नरेन्द्र मोदी
*7* कांग्रेस को 2014 से 2024 तक जितनी सीटें मिलीं, उससे ज्यादा ले आए, फिर हारे कैसे: नरेंद्र मोदी
*8* विपक्षी गठबंधन पर PM का तीखा हमला, बोले- हम हारे कहां से भाई, ये एनडीए की महाविजय; जीत पचाना जानते हैं, पहले भी एनडीए था और आज भी एनडीए है
*9* वे EVM की अर्थी निकालने वाले थे, लेकिन 4 जून को मुंह पर लग गया ताला: PM मोदी
*10* मोदी को नीतीश की गारंटी, मैं आपके साथ रहूंगा, हंसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा- बिहार का जो काम बचा है वो भी जल्द पूरा हो जाएगा
*11* ‘तीन महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया’: चंद्रबाबू नायडू बोले- उनके नेतृत्व में देश का विकास जारी रहेगा,मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया।
*12* आज NDA में मंत्रालय बंटवारे पर चर्चा; रायबरेली से सांसद रहेंगे राहुल, वायनाड छोड़ेंगे; रेपो रेट नहीं बदला, लोन नहीं होंगे महंगे
*13* चरणवार नतीजे: तीसरे दौर में एनडीए का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा, शुरुआती दो चरणों में कांग्रेस 50 सीटें जीती
*14* कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली जमानत, मानहानि मामले में बेंगलुरु की एक अदालत ने दिया फैसला
*15* एनडीए से सीएम नीतीश के करीबी आनंद मोहन की दो बड़ी मांगें, रेल मंत्रालय और विशेष राज्य का दर्जा मांगा
*16* बारामती जीतकर और भाभी को हराकर अजित पवार के घर पहुंचीं सुप्रिया सुले, लिया मां का आशीर्वाद
*17* सेंसेक्स 2% से ज्यादा उछला, रिकॉर्ड 76,795 पर पहुंचा, निफ्टी 468 अंक बढ़कर 23,290 के स्तर पर बंद, RBI के GDP अनुमान बढ़ाने से चढ़ा बाजार
*18* UP, MP और झारखंड में हीटवेव की आशंका, राजस्थान में आंधी का अलर्ट; महाराष्ट्र पहुंचा मानसून, बारिश से तमिलनाडु के कई इलाकों में पानी भरा