देखिए लेखपाल सुधांशु बाजपेई और खनन माफियाओं की मिली भगत की करतूत किस तरीके ग्राम पिंडोंखा के क्षेत्र में किसानों की जमीनों को तालाब बना दिया…*
*आप लोग इंतखाब के माध्यम से आकलन कर सकते हैं, किस तरीके गरीब किसानों की लगभग 60/70 बीघा जमीन खोद डाली गयी परमिशन की आड़ में, अभी कुछ दिनों में बरसात शुरू हो जाएगी और इन्हीं तालाब रूपी खेतों में जल भरा होगा और ग्रामीण बच्चे/बूढ़े घटना के शिकार होंगे!*
*लेखपाल सुधांशु बाजपेई* के द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर व्याप्त किया जा रहा है, *आखिर कब जिलाधिकारी महोदय इस मामले को संज्ञान में लेंगे और कब इस भ्रष्टाचारी लेखपाल के ऊपर कार्रवाई होगी!*एफडी
असरफ जमाल की रिपोर्ट