सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*01- जून – शनिवार*
*1* 8 राज्यों की 57 सीटों पर आज वोटिंग, वाराणसी से मोदी तीसरी बार मैदान में; 5 केंद्रीय मंत्री और 4 एक्टर भी किस्मत आजमा रहे
*2* सातवें चरण का मतदान आज, 904 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला, PM मोदी की वाराणसी सीट पर भी वोटिंग
*3* PM मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल से बाहर आएंगे, ध्यान का आज तीसरा दिन, कल तस्वीरों में भगवा चोला, रुद्राक्ष की माला लिए दिखे थे
*4* शुरुआती सुस्ती के बाद चौथे-पांचवें चरण में बढ़ा मतदान, छठे दौर में आई कमी, अब अंतिम चरण में क्या होगा?
*5* कांग्रेस का एग्जिट पोल की TV डिबेट से किनारा, कहा- TRP के खेल का हिस्सा नहीं बनेंगे, नड्डा बोले- नतीजों से पहले हार मानी
*6* I.N.D.I.A. ब्लॉक की आज दिल्ली में बैठक, चुनाव नतीजों के बाद की रणनीति पर चर्चा संभव; ममता शामिल नहीं होंगी, बोलीं- मेरे यहां वोटिंग है
*7* बेहद आक्रामक रहा बंगाल का चुनावी अभियान, मोदी और ममता के बीच जुबानी जंग की भी खूब रही चर्चा<<+D®2>>
*8* लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी साजिश का पर्दाफाश, इजरायली कंपनी ने की AI से हस्तक्षेप की कोशिश
*9* जनवरी-मार्च तिमाही में 7.8% रही GDP ग्रोथ, पिछली तिमाही में 8.4% रही थी, वित्त वर्ष 2024 में 8.2% की दर से बढ़ी इकोनॉमी
*10* तपती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दी अच्छी खबर; जल्द मिलेगी लू से राहत, झमाझम होगी बारिश।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट