*कानपुर
*4 जून को होने वाली लोकसभा सामान्य निर्वाचन मतगणना 2024 हेतु नवीन गल्ला मण्ड़ी नौबस्ता पार्किंग व यातायात व्यवस्थाः-*
*लखनऊ से हमीरपुर को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन/मध्यम मालवाहक वाहन नौबस्ता से आगे नहीं जा सकेंगे अथवा नौबस्ता से सचेण्डी मूसानगर भोगनीपुर होते हुए घाटमपुर की तरफ से जायेंगे*
*घाटमपुर से कानपुर की तरफ आने वाले भारी वाहन/मध्यम मालवाहक वाहन नौबस्ता की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चौड़गरा मूसानगर भोगनीपुर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे*
*ये भारी वाहनों का डायवर्जन दिनांक-03.06.2024 को रात्रि 12.00 बजे से दिनांक 04.06.2024 को रात्रि 10 बजे तक लागू रहेगा।*
*हल्के वाहनों का डायवर्जनः-*
*सभी हल्के वाहन नौबस्ता बम्बा वैष्णवी हॉस्पिटल से बांये मुड़कर आवास विकास होते हुए समाधि पुलिया होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।*
*सेन पश्चिम पारा चौकी से नौबस्ता के तरफ कोई भी, हल्के वाहन नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन सागरपुरी मोड़ से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।*
*नोटः- ये हल्के वाहनों का डायवर्जन दिनांक 04.06.2024 को प्रातः 05.00 बजे से सांय 08.00 बजे तक लागू रहेगा*
*पार्किंग व्यवस्थाः-*
*मतगणना अधिकारी, ऑपरेटर व अन्य कर्मचारियों के सभी वाहन हेतु नवीन गल्ला मण्ड़ी गेट नम्बर 01 से अंदर जाकर एस०बी०आई० से सीधे सड़क व दाहिने मुड़कर रोड़ के दोनो तरफ चार पहिया व दोपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।*
*वहीं यातायात पुलिस ने सभी जनमानस से अनुरोध किया है कि अपने गन्तव्य के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें एवं आवश्यकता अनुसार वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट