एसीपी स्वरूप नगर और ट्रैफिक पुलिस का नरेंद्र मोहन सेतु से रेवमोती तक चला अतिक्रमण अभियान।
कानपुर के तेज तर्रार सीपी अखिल कुमार के दिशा निर्देश में एसीपी स्वरूप नगर शिखर एवम काकादेव थाना पुलिस एवम ट्रैफिक पुलिस के मध्य जोन टी आई मनोज सिंह और ट्रैफिक पुलिस के मध्य जोन इंटरसेप्टर मुनेंद्र प्रताप सिंह,देवेंद्र राज सहाय के द्वारा आर टी ओ के पास से लेकर रेव मोती चौराहा तक अवैध रूप से सड़क पर दुकानदारों और वाहन मालिकों को सख्त हिदायत देते हुए सड़क पर अतिक्रमण न करने को कहा गया।
दुकानदारों से अपनी तय सीमा के बाद दुकानों को अवैध रूप से सड़क पर लगाने से रोका गया।
ऑटो और ई रिक्शा चालक को क्रॉसिंग के पास से यू टर्न लेकर वापस आने की कल सुविधा मिली।
*एसीपी स्वरूप नगर शिखर जी ने ऑटो रिक्शा चालकों को बुलाकर बातचीत कर निर्देश दिए।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट