कोलकाता क्वालीफायर मुकाबले में 8 विकेट से हैदराबाद को हराकर फाइनल में पहुंच गई है. कोलकाता ने 38 गेंद शेष रहते ही 160 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया. KKR के लिए वेंकटेश अय्यर 51 और श्रेयस अय्यर 58 रन पर नाबाद लौटे. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम 159 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में कोलकाता ने 13.4 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट