लखनऊ
25 मई को यूपी में छटवें चरण का मतदान
➡उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग
➡6वें चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ में होगी वोटिंग
➡फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर में होगी वोटिंग
➡श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती में 6 वें चरण में मतदान
➡संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़ में होगा मतदान
➡जौनपुर, मछलीशहर, भदोही में भी 6 वें चरण में वोटिंग
➡6 वें चरण के चुनाव में कई सियासी दिग्गज मैदान में
➡सुल्तानपुर सीट से मेनका गांधी बीजेपी प्रत्याशी हैं।
➡आजमगढ़ सीट से धर्मेंद्र यादव सपा से ठोक रहे ताल
➡आजमगढ़ से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल BJP प्रत्याशी
➡BSP से BJP में आए रितेश पांडेय अंबेडकरनगर से BJP उम्मीदवार
➡अंबेडकरनगर से सपा ने लालजी वर्मा को बनाया है प्रत्याशी
➡संतकबीरनगर में संजय निषाद के बेटे की साख दांव पर
➡प्रवीण निषाद को संतकबीरनगर में BJP ने प्रत्याशी बनाया
➡प्रतापगढ़ में इस बार राजा भैया ने नहीं उतारा प्रत्याशी
➡प्रतापगढ़ में बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला
➡जौनपुर में धनंजय सिंह के चुनाव न लड़ने से चुनाव दिलचस्प
➡BJP के कृपाशंकर से सपा के बाबू सिंह कुशवाहा की टक्कर
➡डुमरियागंज सीट से जगदंबिका पाल बीजेपी उम्मीदवार
➡डुमरियागंज से ही सपा से कुशल तिवारी लड़ रहे चुनाव
➡बस्ती में BJP से हरीश द्विवेदी चुनावी मैदान में
➡बस्ती लोकसभा सीट से राम प्रसाद चौधरी सपा उम्मीदवार
असरफ जमाल की रिपोर्ट




