शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
1/5/2024*
*1* महाराजगंज में PM बोले- भ्रष्टाचार का पता है इंडी गठबंधन, इनकी 3 बातें एक जैसी- कम्युनल, जातिवादी, परिवारवाद; 20 लाख करोड़ के घोटालेबाज एक साथ
*2* प्रधानमंत्री ने इस रैली में आए लोगों से अपील की कि आप लोग गांव-गांव जाएं और लोगों से कहें कि हम मोदी जी की तरफ से आए हैं। उन्हें बताएं कि कैसे एनडीए की सरकार फिर से बनी तो उन्हें आवास मिलेंगे। ये आवास घर की महिला मुखिया के नाम पर होंगे। आने वाले 5 साल बिहार की समृद्धि लेकर आने वाले हैं
*3* INDI अलायंस पर हमला करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये लोग सहन नहीं कर सकते कि देश की जनता अगले 5 साल के लिए फिर से चुनने जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे 4 जून की तारीख नजदीक आ रही है। इन लोगों की ओर से मुझे मिलने वाली गालियां भी बढ़ती जा रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आपने बच्चों के भविष्य, विकसित बिहार और विकसित भारत के लिए यह सरकार बहुत जरूरी है।
*4* पीएम मोदी बोले- कांग्रेस-RJD के कुकर्मों ने रंगदारी टैक्स के लिए बना दी थी बिहार की पहचान
*5* ‘आपका सपना पूरा करना मेरी जिम्मेदारी’, कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी को भावुक मन से किया याद,आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सोनिया राहुल प्रियंका और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
*6* आजमगढ़ में अखिलेश यादव की जनसभा में जनता का सैलाब से अचानक मची भगदड़, पुलिस ने भांजी लाठियां,पुलिस ने हालात को नियंत्रण में किया
*7* लोकसभा चुनाव-2024: चुनाव आयोग ने पूर्व जस्टिस गंगोपाध्याय और भाजपा प्रत्याशी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर एक्शन लिया, 24 घंटे के लिए प्रचार पर रोक लगाई
*8* ‘वापस लौट आओ’, भतीजे प्रज्वल रेवन्ना से चाचा कुमारस्वामी की अपील, बोले- कब तक ये खेल… पुलिस और चोर का चलेगा
*9* उद्धव नहीं, राज थे बालासाहेब ठाकरे की पहली पसंद, एकनाथ शिंदे बोले- पवार मुझे CM बनाना चाहते थे, उद्धव ने कांग्रेस चुनी
*10* संबित पात्रा बोले- भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त, बाद में माफी मांगी, कहा- 3 दिन उपवास रखकर पश्चाताप करूंगा; पुरी से चुनाव लड़ रहे
*11* मुंबई में Emirates की फ्लाइट से टकराकर 40 राजहंसों की मौत, बिखरे पड़े मिले मृत पक्षी; सुरक्षित लैंड हुआ विमान
*12* राजस्थान-MP में हीटवेव का रेड अलर्ट, दिल्ली में तापमान 47º, कोटा में लू से 1 की मौत; पंजाब में स्कूलों की छुट्टी, केरल में बारिश की चेतावनी
*13* शेयर बाजार में सेंसेक्स में मामूली गिरावट, जबकि निफ्टी हरे निशान पर बंद