*ट्रैफिक अपडेट पूरा मामला विजयनगर चौराहे*
का जहा ट्रैफिक पुलिस के द्वारा गाड़ी के काँच पर ब्लैक फिल्म लगाकर रखने वालों के चालान भी किए गए और उनको यातायात के बारे में जागरूक भी किया *टी एस आई विजय प्रकाश मिश्रा* द्वारा ट्रैफिक नियमो के अनुसार चालान किया गया व वाहन चालको को ट्रैफिक नियमो से अवगत भी कराया गया।
*कानपुर,ट्रैफिक पुलिस जनता लिए ही कार्य कर रही और कड़ी धूप में ड्यूटी करते हुए नजर आए*
कानपूर टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
ब्यूरो चीफ अशरफ जमाल रिपोर्ट




