*कानपुर ब्रेकिंग*
*करोड़ों की सरकारी जमीन को बेच कर यादव परिवार बना अरबों रुपए की संपत्ति का मालिक*
*सुजात गंज में सरकारी जमीन करीब पांच हजार वर्ग गज में बने साप वाला मंदिर की देखरेख करने के लिए मेवा लाल यादव और जय नारायण यादव इन दोनो भाईयो ने अपना परिवार बसा लिया दोनो भाईयो की मौत के बाद भतीजे शिवम यादव ,सुशील यादव और सतीश यादव ने सरकारी जमीन को बेचना शुरू कर दिया*
*अब तक पांच हजार वर्ग गज सरकारी जमीन का आधा भाग करोड़ों रुपए में सलीम फुर्ती वाले को बेच दिया और करोड़ों रुपए की संपत्ति का मालिक बन गए*
*सूत्रों की माने तो सरकारी जमीन का बचा आधा भाग को भी बेच यादव परिवार शिवम यादव, सुशील यादव और सतीश यादव कानपुर से हो जाएगा रफूचक्कर*
*पूरा मामला सुजात गंज के साप वाला मंदिर का*
संवाददाता
शहदाब अंसारी की रिपोर्ट




