मतदान के आंकड़े जल्दी जारी करने की मांग वाली याचिका वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट के सामने रखी है.
इसको लेकर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मामले की सुनवाई शुक्रवार (17 मई) को होगी. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने चुनाव आयोग के वकील से कहा कि वह याचिका पर पक्ष रखें. कोर्ट में आज के लिए सूचीबद्ध दूसरे मामलों की सुनवाई के बाद यह मामला सुना जाएगा. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की याचिका में चुनाव आयोग को मतदान के आंकड़े 48 घंटे के भीतर जारी करने का निर्देश देने की मांग की गई है. दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर 7 चरण में से 4 चरण हो चुके हैं. वहीं कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि मतदान के आंकड़े देर से जारी हो रहे हैं. ऐसे में शक पैदा होता है !
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट