उत्तर प्रदेश- लाइव अपडेट
CM योगी कानपुर देहात,कानपुर,उन्नाव बेगूसराय (बिहार) में जनसभाओं को संबोधित करेंगे,सायंकाल वाराणसी में HM अमित शाह के साथ संगठन की बैठक में शामिल होंगे,PM के आगमन से पहले तैयारियों का जायज़ा लेंगे !!
दिल्ली- PM मोदी आज ओड़िशा के
कंधमाल ( जारी ),बोलांगिर,बरगढ और झारखंड के चतरा में जनसभा को संबोधित करेंगे !!
लखनऊ- HM अमित शाह आज तेलंगाना के विकाराबाद,वानापरथी में जनसभा और हैदराबाद में PC करेंगे,सायंकाल वाराणसी में गंगा आरती करेंगे,तदोपरान्त संगठन की बैठक में शामिल होंगे !!
लखनऊ- DCM केशव प्रसाद मौर्य आज रायबरेली के सलोन के जनसभा को संबोधित करेंगे,जगतपुर में जनप्रतिनिधियों और प्रमुख सामाजिक लोगों की सभा को संबोधित करेंगे !!
लखनऊ- DCM ब्रजेश पाठक आज रायबरेली और जौनपुर के दौरे पर रहेंगे,रायबरेली में प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे,जौनपुर के मडियाहूं में जनसभा को संबोधित करेंगे !!
लखनऊ- BSP सुप्रीमो मायावती आज श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करेंगी !!
लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज में जनसभा को संबोधित करेंगे !!
दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज आंध्रप्रदेश के कडप्पा में जनसभा को संबोधित करेंगे !!
दिल्ली- कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी आज महाराष्ट्र के नंदुरबार लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगी !!
IPL में आज –
IPL में आज मुंबई-KKR की टीमों के बीच होगा मुक़ाबला !!
मौसम-
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के पहाड़ी इलाक़ों में बारिश की संभावना है ,मैदानी इलाक़ों में गर्मी से हल्की राहत मिलेगी !!
फिरोज खान की रिपोर्ट