दिमागी असंतुलन के चलते युवक ने लगाई फांसी
कानपुर नगर,
मोटर मकैनिक का काम करने वाले एक युवक, जिसका बीते कुछ समय से दिमागी संतुलन ठीक नहीं था, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर कार्यवाही की।
उर्मिला पत्नी तेज बहादुर सिंह ने उपस्थित थाना कोतवाली आकर सूचना दी कि उनका बेटा हरी बाबू पुत्र तेज बहादुर उम्र 25 वर्ष जो पूर्व में मोटर मैकेनिक का काम करता था जिसका करीब चार-पांच महीने से दिमागी संतुलन ठीक नहीं था, वह नवीन मार्केट में छत के ऊपर बने टीनशेड में रहता था। आज सुबह छत की बल्ली में चादर से गले में फंदा बांध कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल व फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचे, फील्ड यूनिट टीम द्वारा शव का निरीक्षण किया गया। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।
हरिओम की रिपोर्ट