*लखनऊ*
102 व 108 एंबुलेंस सेवा का एप हैक किया गया
एप हैक कर 500 रुपये में लगा रहे फर्जी हाजिरी
हैकर जीपीएस लोकेशन को बदलकर कर रहे खेल
मौके पर मौजूद हुए बिना कर्मियों की लगा रहे उपस्थिति
आपातकालीन एंबुलेंस हेल्पलाइन 102,108 से जुड़े मामला
सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी की जांच में खुलासा
प्रदेश में EMRI ग्रीन हेल्थ कंपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है
सभी जिलों में कंपनी के 20 हजार से अधिक कर्मचारी हैं
कंपनी के कर्मचारियों की हाजिरी एप के जरिए ली जाती है।
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज ब्यूरो
अशरफ़ जमाल रिपोर्ट