कानपुर में पहली बार देश और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री मा. श्री नरेन्द्र मोदी जी का रोड शो,
दिनांक – 04/05/2024
दिन – शनिवार
समय – सायंकाल 4:00 बजे
स्थल – गुमटी गुरूद्वारा से प्रारंभ होकर, गुमटी बाज़ार के अंदर से संत नगर चौराहे से बाएं मुड़कर के खोवा मंडी चौराहा, कालपी रोड पर समाप्त होगा।
माननीय मोदी जी के इस भव्य रोड़ शो पर हम सभी कनपुरियों भाइयों, माताओं-बहनों, युवाओं एवं किसानों, जनता जनार्दन को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर मोदी जी का वंदन, अभिनंदन एवं स्वागत करे, आप सादर आमंत्रित हैं।
आपका प्रिय सेवक- सुरेंद्र मैथानी,विधायक एवं रोड शो व्यवस्था प्रमुख।
#Bjp4india #Narendramodi #modiroadshow #kanpur #kanpurnagar