शिवराज को भी आया गुस्सा लेकिन चंद देर में शांत
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि थाना प्रभारी ने जैसे ही रात 10 बजने का हवाला दिया तो भाषण दे रहे शिवराज घड़ी की ओर देखते हुए चंद सेकंड के लिए रुके और नाराज होने लगे। इस बीच थाना प्रभारी को सुरेंद्र पटवा धमकी देते हुए मंच से उतरने लगे तो मंच पर खड़े और भी लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। शिवराज ने भी सुरेंद्र पटवा को समझाया। बता दें कि पहले भी भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा पर धमकी देने के आरोप लगे हैं। औबेदुल्लागंज के एक भाजपा कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत भी पुलिस थाना में की थी। इसे लेकर काफी बवाल हुआ था।
कांग्रेस ने निशाना साधा: बेहद अशोभनीय और निंदनीय कृत्य
सुरेंद्र पटवा की दादागीरी का वीडियो वायरल होने पर एमपी कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने एक्स पर लिखा है कि बीजेपी का अहंकार देखो। चुनाव आचार संहिता का पालन कराने पर बीजेपी के मंच से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किए और सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर को बदतमीज़ी करते हुए धमकाया। शिवराज जी, एक पूर्व मुख्यमंत्री का यह स्तर ? बेहद अशोभनीय और निंदनीय कृत्य।
आखिर क्यों हुआ इतना बवाल ?
सामने आए वायरल वीडियो नजर आ रहा है कि मंच से शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित कर रहे हैं और इसी बीच थाना प्रभारी ने चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए 10 बजे चुनाव प्रचार बंद करने की बात कही। बताया ये भी जा रहा है कि समय होने पर थाना प्रभारी द्वारा भाषण बंद करने का कहने के बावजूद न रुकने पर थाना प्रभारी ने मंच का माइक बंद करा दिया था। इसपर आग बबूला हुए बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी को धमकी दे डाली।
स्मृति यादव की रिपोर्ट