सडक किनारे खडे पानी टैंकर से भिडी रोडवेज बस, कई यात्री घायल।
कानपुर नगर, कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पानी का टैंकर सडक के किनारे खडा हुआ था, जिससे कानपुर की ओर से आ रही तेज रफतान रोडवेज बस टकरा गयी, जिससे बस में बैठे यात्री घायल हो गये। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए सीएससी बिल्हौर भेजा गया तथा क्षत्रिग्रस्त बस को थाने में जाया गया।
जानकारी के अनुसाथ थाना बिल्हौर क्षेत्र में गुरूवार की सुबह लगभग 11 बजे टेंकर पीएनसी कंपनी यूपी 83बीटी 798 जो सडक किनारे डिवाइडर के पास खडा था, कानपुर से आ रही रोडवेज बस नम्बर यूपी 30टी 6885 टैंकर से टकरा गयी, जिससे बस में सवाल लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गऐ। मौके पर पहुंची पुलिस तथा क्षेत्रीय लोगों द्वारा घायलो को सीएससी बिल्हौर इलाज के लिए भेजा गया जबकि कुछ यात्रियों को अपने अपने गंतव्य तक भेजने का प्रबन्ध किया गया। क्षत्रिग्रस्त बस को थाने ले जाया गया।
हरिओम की रिपोर्ट