टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
*कानपुर ब्रेकिंग*
*थाना रेल बाजार अंतर्गत पुलिस चौकी सुजात गंज से बड़ी खबर*
*चौकी इंचार्ज पवन कुमार दुबे पर महिला ने लगाया गौकशी बकरी चोरों के साथ देने का आरोप*
*महिला ने अपने पति फुरकान सहित ससुराल वालों पर व क्षेत्र के चौकी प्रभारी पवन दुबे सिपाही आरिफ हुसैन पर लगाए गंभीर आरोप पुलिस कमिश्नर सहित आला अधिकारियों से की शिकायत*
*जानकारी के अनुसार पीड़िता साहिबा पुत्री मोहम्मद यूसुफ पत्नी फुरकान नीलू का सत्ता मिलिट्री कैंप थाना जूही में बताया कि मेरी शादी सुजात गंज निवासी फुरकान के साथ हुई थी परिवार वालों ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया इसके बाद भी ससुराल वाले खुस नहीं थे इसी बीच एक बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम हसनैन है उम्र ढाई वर्ष लड़का इसी बीच एक महिला से पति फुरकान का अवैध संबंध हो गया*
*महिला साहिबा का कहना है कि मेरे पति फुरकान ससुराल वाले गौकसी बकरा चोरी का काम करते हैं मेरे विरोध करने पर मुझे मारते पीटते हैं क्षेत्र का चौकी प्रभारी पवन कुमार दुबे व सिपाही आरिफ हुसैन का संरक्षण प्राप्त होने के कारण इनके खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है*
*महिला साहिबा का कहना है कि मेरी हत्या करने की प्रति व ससुराल वालों ने कोशिश किया मैं भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई मेरे ढाई साल दूध मुहे बच्चों को भी छीन लिया*
*मेरी मां को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया अधिकारियों के आदेश पर मेरी मां चौकी गई चौकी प्रभारी पवन दुबे ने मेरी मां बहन को चौकी से बाहर बैठा दिया मुझको अंदर बुलाया मुझे कहां की तलाक लिखकर दे दो अश्लील बातें करते हुए कहा कि मैं तुझे खुश कर दूंगा मैंने विरोध किया तो गंदी गंदी गाली देते हुए मुझे भगा दिया*
*उपरोक्त पवन दुबे कई मामलों में दागी हैं सूत्र बताते हैं कि पूर्व में भी लाइन हाजिर हो चुके हैं और शिकायतों पर थाना कोतवाली से हटाए गए हैं ऐसे दागी चौकी प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग पीड़ित परिवार कर रहा है*
*टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
ब्यूरो चीफ कानपुर
अशरफ जमाल रिपोर्ट




