*शनिवार, 27 अप्रैल 2024 के प्रमुख समाचार*
🔸व्हाट्सएप ने HC से कहा- अगर एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया तो वह ‘भारत से बाहर निकल जाएगा’
🔸 *’केजरीवाल ने इस्तीफा ना देकर निजी हित को सबसे ऊपर रखा’, दिल्ली हाईकोर्ट ने की कड़ी टिप्पणी*
🔸संकट में फंस सकते हैं तेजस्वी सूर्या! धर्म के नाम पर ‘वोट मांगने’ पर BJP सांसद पर FIR दर्ज
🔸 *2nd Phase Voting: राजस्थान-मध्य प्रदेश में पहले चरण के मुकाबले बढ़ा मतदान प्रतिशत, महाराष्ट्र-बिहार में घटा*
🔸 *सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट वैरीफिकेशन की सभी याचिकाएं की खारिज, ईवीएम से ही होगी वोटिंग*
🔸अगर NOTA को सबसे अधिक वोट मिला तो होगा चुनाव रद्द? सुप्रीम कोर्ट ने ECI से मांगी गाइडलाइन, सूरत में भी फंस सकता पेंच
🔸राजस्थान में दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर 64.56 फीसदी मतदान, बाड़मेर में सबसे ज्यादा पड़े वोट
🔸सऊदी की दौलत से बनेगा नया PAK, महाडील से सुधरेगी पड़ोसी की तंगहाली?
🔸 *तारक मेहता के एक्टर ‘सोढ़ी’ की गुमशुदगी पर किडनैपिंग का केस दर्ज किया दर्ज, फोन से हुए थे कई ट्रांजैक्शन*
🔸Go First को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने सभी 54 विमानों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का दिया आदेश
🔸कांग्रेस की मांग- मणिपुर के कुछ बूथ पर री-पोलिंग हो:कहा- EVM और VVPAT तोड़े गए, बूथ कैप्टचरिंग हुई, जबरन वोट भी डाले गए
🔸मतदान के अनोखे रंग:महाराष्ट्र में शख्स ने अपने बन्दर के साथ वोट डाला; बिहार में दुल्हन ने विदाई से पहले मतदान किया
🔹पंजाब ने T20 इतिहास का किया सबसे बड़ा रन चेज, KKR को 8 विकेट से रौंदा।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट