*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*23- अप्रैल – मंगलवार*
*श्री हनुमान – जन्मोत्सव*
*जय श्री राम*
: भाजपा ने पहली लोकसभा सीट जीती; खड़गे ने मोदी से समय मांगा, कहा- मैनिफेस्टो समझाएंगे, MDH-एवरेस्ट के मसाले जांचेगी सरकार*
*1* अलीगढ़ में मोदी बोले-इंडी गठबंधन की नजर आपकी प्रॉपर्टी पर, ये सत्ता में आए तो लोगों के घर, गाड़ियां, सोना कब्जे में लेकर बांट देंगे
*2* लोकसभा चुनाव-2024, छत्तीसगढ़ में अमित शाह बोले- मठ-मंदिरों और संपत्ति पर कांग्रेस की नजर,मनमोहन सिंह ने कहा था रिसोर्सेस पर पहला हक माइनॉरिटी का
*3* कांग्रेस ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘संपत्ति बांटने’ वाले भाषण के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी ने आयोग से कार्रवाई करने का आग्रह किया है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से कहा कि प्रधानमंत्री का बयान विभाजनकारी और दुर्भावनापूर्ण है, जिससे चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन हुआ है
*4* खड़गे ने मोदी से मिलने का समय मांगा, कहा- अपना मैनिफेस्टो समझाना है, PM बोले थे- कांग्रेस लोगों की कमाई ज्यादा बच्चे वालों में बांटेगी
*5* भाजपा ने बिना वोटिंग सूरत लोकसभा सीट जीती, मुकेश दलाल निर्विरोध जीते; कांग्रेस कैंडिडेट का पर्चा रद्द हुआ, 8 ने नाम वापस लिया
*6* वेंकैया नायडू समेत 3 को पद्म विभूषण, मिथुन चक्रवर्ती, उषा उथुप को पद्म भूषण, राष्ट्रपति ने पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया
*7* इनर मणिपुर लोकसभा सीट के 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग, 81.6% मतदान; 19 अप्रैल को यहां फायरिंग और तोड़फोड़ हुई थी<<+D®2>>
*8* सेना और हथियार पर खर्च करने वाला भारत विश्व का चौथा सबसे बड़ा देश, 2023 में खर्च किए 83.6 अरब डॉलर
*9* चुनाव में गर्मी की चुनौती: हर वोटर लाइन पर छांव, पेयजल की होगी व्यवस्था, हर बूथ पर कूलर लगाने की तैयारी कर रहा निर्वाचन आयोग
*10* पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस में आज सुनवाई, पिछली सुनवाई पर रामदेव ने तीसरी बार माफी मांगी थी, कोर्ट ने कहा था- आप इतने मासूम नहीं
*11* MDH-एवरेस्ट समेत सभी कंपनियों के मसाले जांचे जाएंगे, हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में बैन के बाद भारत सरकार का एक्शन, इन प्रोडक्ट्स से कैंसर का खतरा
*12* एवरेस्ट कंपनी बोली- हमारे मसाले सिंगापुर-हॉन्गकॉन्ग में बैन नहीं, सिर्फ एक प्रोडक्ट की जांच होगी; दोनों देशों ने MDH-एवरेस्ट मसालों से कैंसर का खतरा बताया था
*13* कर्नाटक: बागी नेता ईश्वरप्पा BJP से निष्कासित, येदियुरप्पा के बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ने पर एक्शन
*14* पूरे महीने जमकर पड़ेगी गर्मी, लू बढ़ाएगी परेशानी; लोकसभा चुनावों पर भी पड़ रहा असर<<+D®2>>
*15* हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा पुरा देश
*16* राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ से मात्र एक कदम दूर, एक और हार के साथ मुंबई इंडियंस की बढ़ी मुश्किलें।
*सोना – ७ = ७१,१९०*
*चांदी – २,९५७ = ८०,५५०*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट