*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*21- अप्रैल – रविवार*
*महावीर जंयती*
*सत्य, अहिंसा और त्याग के प्रतिपालक जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी की जयंती पर समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
सीतारमण बोलीं- इलेक्टोरल बॉन्ड वापस लाएंगे; आतिशी ने कहा- केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश; 12 राज्यों में 4 दिन हीटवेव*
*1* कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के पास ना तो वर्तमान में कोई नेता है और ना ही भविष्य के लिए कोई दृष्टिकोण है
*2* आजकल देश दुनिया के बड़े बड़े ताकतवर लोग मोदी को हटाने में एकजुट हो गए हैं लेकिन यह नारी शक्ति का आशीर्वाद है कि मैं हर चुनौती से टकराकर चलता जा रहा हूं=पीएम मोदी
*3* ‘बेटियों पर हमले, बाजारों में बम फट रहे हैं, भजन सुनने पर हमला… ये सामान्य घटना नहीं’ कर्नाटक सरकार पर खुब बरसे पीएम मोदी
*4* मोदी बोले- बेंगलुरु टेक सिटी से टैंकर सिटी बना, कर्नाटक सरकार ने शहर टैंकर माफिया के हवाले किया, कांग्रेस प्राइवेट सेक्टर-टैक्सपेयर-वैल्थ क्रिएटर्स की विरोधी
*5* कोटा में गरजे शाह; बोले- राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, चाहोगे तो भी आरक्षण हटाने नहीं देंगे
*6* CJI बोले- नए क्रिमिनल लॉ समाज के लिए ऐतिहासिक, ये तभी सफल होंगे, जब जिन पर इन्हें लागू करने का जिम्मा है, वे इन्हें अपनाएंगे
*7* प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने नए आपराधिक न्याय कानूनों को समाज के लिए एक ऐतिहासिक पल बताया। उन्होंने शनिवार को कहा कि भारत अपनी आपराधिक न्याय प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव के लिए तैयार है। वहीं, उन्होंने नागरिकों से आम चुनाव में मतदान करने का अवसर न चूकने का आग्रह किया<<+D®2>>
*8* कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का विपक्ष पर तंज, आपके शासनकाल में ही ईडी, सीबीआई की हुई थी स्थापना
*9* दूरदर्शन के लोगो के बदले रंग पर कॉन्ट्रोवर्सी, पूर्व CEO बोले- अब ये प्रसार भारती नहीं – प्रचार भारती है; विपक्ष ने भी सवाल उठाए
*10* वित्त मंत्री बोलीं- हम इलेक्टोरल बॉन्ड फिर से लाएंगे, कांग्रेस बोली- और कितना लूटेंगे; सुप्रीम कोर्ट ने स्कीम को असंवैधानिक बताया था
*11* यूपी-बिहार ने बढ़ाई भाजपा की चिंता, राजस्थान में भी आशंका; वोटिंग बढ़ाने में जुटी पार्टी
*12* UP के मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सर्वेश सिंह का निधन, 19 तारीख को ही पड़ा था वोट, खुद भी मतदान करने पहुंचे थे
*13* गुरुग्राम में बड़ा हादसा, श्मशान की दीवार के नीचे दबे 6 लोग; 4 की मौत
*14* हैदराबाद की लगातार चौथी जीत, दिल्ली को 67 रन से हराया; हेड ने बनाए 89 रन, नटराजन को 4 विकेट<<+D®2>>
*15* हीटवेव: UP, बंगाल, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र में बुरा हाल, पांच दिन गंभीर; कई क्षेत्रों में भीषण जल संकट का खतरा।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट