57 एनसीसी बटालियन द्वारा पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत उन्नाव जनपद के शुक्लागंज स्थित आनंद घाट पर स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया एक रैली की शक्ल में लोगों के बीच जन जागरूकता फैलाते हुए गंगा को प्रदूषण से मुक्त करो इस के नारे लगाते हुए शुक्लागंज स्थित बालू घाट पहुंचे और वहां पर साफ सफाई की। कैडेटों ने नदी के तट पर जो जनमानस के लोग गंदगी आदि फैला रहे थे उनको जागरूक किया कि यदि हम सभी लोग गंगा में गंदगी डालना बंद कर दें तो गंगा की सफ़ाई की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी गंगा अपने आप स्वच्छ हो जाएगी।
गंगा तट पर लोगों द्वारा फैलाई गई गंदगी को एकत्र किया तथा उसे शुक्लागंज नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी में डालकर घाट की गंदगी साफ की । बटालियन के सूबेदार मेजर श्री लीला ने सभी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल लोगों के मन में यह भावना लानी है कि वह गंदगी ना करें जिस दिन एक व्यक्ति के मन में यह भावना आ जाएगी कि उसे गंदगी नहीं करनी है सफाई अपने आप हो जाएगी । बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी विवेक पांडे ने कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि वे एक नहीं है यदि एक कैडेट जागरूक हुआ वह कम से कम 100 लोगों को जागरूक कर सकता है । कार्यक्रम में जितने भी कैडेट हैं वे सभी प्रतिदिन कम से कम 5 लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने के लिए तथा जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेंगे। कैडेटो ने गंगा के किनारे लोगों द्वारा फेंकी गई मूर्तियों का भू विसर्जन भी किया उन्होंने उन्हें एकत्र कर बालू में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। डी.एस.एन. महाविद्यालय के ए.एन.ओ. डॉ विपिन सिंह ने सभी को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई और कहा कि हम सभी अपने आसपास की गंदगी को इकट्ठा नहीं होने दे। कार्यक्रम में कैडेटों के मध्य स्वच्छता कार्यक्रम पर एक पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आईटीआई उन्नाव के एएनओ लेफ्टिनेंट रवि रंजन, एस.वी.एम. शुक्लागंज के एनसीसी अधिकारी शशिकांत, स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी नितेश , 57 एनसीसी बटालियन के नारायण सिंह सूर्या मौजूद रहे ।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट