थाना चकेरी क्षेत्र में बीती रात्रि घटी 2 बड़ी घटनाओं ने पुलिस की रात्रि गस्त की खोली पोल।
थाना चकेरी की चौकी लालबंगला में अलग-अलग घटित हुई बड़ी घटनाओ से पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में।
क्षेत्र के प्रतिष्ठित चौराहों के समीप घटित हुई घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल।
चौकी लालबंगला क्षेत्र के केडीए चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोर में हुई लाखों की चोरी व जेके चौराहे के समीप रजाई गद्दा का काम करने वाले युवक की धारदार हथियार से हुई निर्मम ह्त्या से पुलिस की रात्रि गस्त सवालों के घेरे पर।
चौकी प्रभारी आदेश कुमार के क्षेत्र में बीती रात्रि घटित हुई दो बड़ी घटनाएं।
आखिर कमिश्नरेट में आदेश कुमार जैसे लापरवाह दरोगाओं को कैसे मिल रहा है चौकी का चार्ज।
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
ब्यूरो अशरफ़ जमाल रिपोर्ट




