सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*18- अप्रैल – गुरुवार*
*1* चुनाव से ठीक पहले PM मोदी का उम्मीदवारों को पत्र, लिखा- आप सभी संसद पहुंचेंगे ये विश्वास है; एक-एक वोट मजबूत सरकार बनाएगा
*2* गडकरी बोले-काम में भेदभाव किया तो मुझे वोट न दें, एक दिन बाद है चुनाव; नागपुर की जनता को परिवार बताया, 101% जीत का दावा
*3* 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग कल, 2019 में भाजपा 40, DMK 24, कांग्रेस 15 और अन्य ने 23 सीटें जीती थीं
*4* VVPAT वेरिफिकेशन मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, पिछली सुनवाई में कहा-वीवीपैट पर्चियों की गिनती में गलतियां संभव,
*5* अब पार्टियों को चुनावी सभाओं में इस्तेमाल हेलीकॉप्टर की भी देनी होगी जानकारी, चुनाव आयोग का निर्देश
*6* गृह मंत्री अमित शाह आज गांधीनगर में करेंगे रोड शो, 19 अप्रैल को दाखिल करेंगे नामांकन<<+D®2>>
*7* ‘मोदी को सत्य नहीं, सत्ता चाहिए’, सहारनपुर के रोड शो में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज
*8* पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर दो जगह हिंसा, 18 घायल, मुर्शिदाबाद में शोभायात्रा के बीच फूटा बम, मेदिनिपुर में आगजनी
*9* थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार; आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व सीएम और एक पूर्व राज्यपाल मैदान में
*10* गुलाम नबी आजाद का यू-टर्न, अनंतनाग सीट से वापस लिया नाम; नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
*11* देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर शुरू हो गया है, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है, ओडिशा में तीन दिनों तक स्कूलों के बंद किए जाने का ऐलान कर दिया गया है
*12* PAK और 4 खाड़ी देशों में भारी बारिश, 69 मौतें, दुबई में भारत की 28 उड़ानें रद्द, बलूचिस्तान-खैबरपख्तूनख्वा में इमरजेंसी<<+D®2>>
*13* दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से हराया, 8.5 ओवर में चेज किया 90 रन का टारगेट।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट