*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*14- अप्रैल – रविवार*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: BJP का मेनिफेस्टो आज; इजराइली अरबपति के जहाज पर ईरान का कब्जा, इस पर 17 भारतीय; बॉर्नविटा जैसे प्रोडक्ट हेल्थ ड्रिंक नहीं*
*ईरान ने इजरायल पर किया सीधा हमला, दागीं मिसाइलें; बेंजामिन नेतन्याहू बोले- हम करारा जवाब देने को तैयार*
*1* BJP आज संकल्प पत्र जारी करेगी, PM मोदी मौजूद रहेंगे, मेनिफेस्टो में पार्टी उन्हीं वादों को शामिल करेगी, जो पूरे किए जा सकें
*2* भाजपा ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत 40 नाम
*3* लोकसभा चुनाव-2024, कांग्रेस की 15वीं लिस्ट, 16 नाम, मंडी से कंगना के खिलाफ विक्रमादित्य लड़ेंगे, चंडीगढ़ से मनीष तिवारी को टिकट
*4* मणिपुर में फिर हिंसा, फायरिंग में 2 लोगों की मौत, दोनों कुकी समुदाय के; लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली घटना
*5* इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली दूसरी बड़ी कंपनी पर FIR, CBI ने रिश्वतखोरी में केस दर्ज किया; मेघा इंजीनियरिंग ने खरीदे थे 966 करोड़ के बॉन्ड<<+D®2>>
*6* आंध्र प्रदेश के CM पर विजयवाड़ा में पथराव, जगन मोहन रेड्डी के माथे पर चोट लगी; रोड शो के दौरान फूलों के साथ पत्थर फेंके
*7* तीसरा टर्म ही क्यों, जब तक सामर्थ्य, तब तक पीएम रहेंगे मोदी’; विपक्ष पर भी बरसे राजनाथ
*8* एक बार फिर से’धरती पकड़’ हसनूराम? 1985 से चुनाव हारता आ रहा शख्स, अब 99वीं बार ठोकी ताल
*9* दिल्ली में बिजली-पानी पर सब्सिडी जारी रहेगी, LG बोले- ये योजनाएं किसी पार्टी की नहीं; आप मंत्री बोले- यही है केजरीवाल की ताकत
*10* नवरात्रि में फलों को लगी महंगाई की काली नजर: आसमान छू रहे दाम, 200 रु किलो बिक रहा सेब; 50 वाला केला 80 पहुंचा<<+D®2>>
*11* रोमांचक मैच में जीता राजस्थान, आखिरी ओवर में हेटमायर ने पलटा पासा, पंजाब के नाम अनचाहा रिकॉर्ड।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट