*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* ऋषिकेश में मंच पर मोदी ने डमरू बजाया, कहा- कमजोर सरकार का दुश्मनों ने फायदा उठाया, आज घर में घुसकर आतंकियों को मारते हैं
*2* पीएम मोदी ने कहा कि यहां ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम हो रहा है। दिल्ली से देहरादून की दूरी सिमट रही है। उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी, हमने उसे पहला गांव बनाकर विकास किया है।
*3* हमनें देश में लूट को बंद किया। इसलिए उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। पीएम ने कहा कि लोग कुछ भी कहें, मेरा भारत ही मेरा परिवार है
*4* पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में गरीबों का पैसा बिचाैलिया खा जाते थे।’मोदी कह रहा भ्रष्टाचार हटाओ, कांग्रेस कह रही भ्रष्टचारी बचाओ
*5* मौजूद भीड़ बता रही देश में 4 जून को 400 पार’; राजस्थान में करौली में पीएम मोदी की चुनावी रैली जारी
*6* राजस्थान के अनूपगढ़ की सभा में राहुल गांधी बोले- ये चुनाव 90 परसेंट वालों का है, संविधान को बचाने के लिए है
*7* राहुल गांधी बोले-30 लाख सरकारी नौकरी देंगे, ठेका-प्रथा बंद होगी, मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपए अरबपतियों को दिए, उतना हम गरीब-पिछड़ों को देंगे
*8* राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के बैंक खाते में एक साल में 1 लाख रुपये ट्रांसफर करेगी। अगर आप गरीबी रेखा से नीचे हैं हर साल एक लाख रुपये (8,500 रुपये प्रति माह) आता रहेगा और एक झटके में हम हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे।
*9* ‘PoK हमारा था और रहेगा, PM मोदी के रहते एक इंच नहीं ले सकता चीन’, राजनाथ सिंह ने पड़ोसियों को दी वॉर्निंग
*10* पाकिस्तान से नहीं रुक रहा आतंकवाद तो भारत की ले ले मदद, राजनाथ सिंह ने फिर दी चेतावनी
*11* अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जातिवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के आधार पर 70 वर्षों तक देश पर शासन किया। पीएम मोदी ने जातिवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए काम किया।
*12* सब्सिडी पर जमीन लेते हैं निजी अस्पताल, पर गरीबों के लिए बेड नहीं रखते; सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
*13* लोकसभा चुनाव 2024, एके एंटनी बोले- राहुल या प्रियंका उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ेंगे, वाड्रा को टिकट नहीं मिलेगा
*14* हरियाणा में बड़ा सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत,15 से ज्यादा घायल, सरकारी छुट्टी के दिन भी खुला था विद्यालय,इस प्राइवेट स्कूल में ईद की छुट्टी नहीं थी
*15* गुजरात में कांग्रेस को झटका, पिता की बीमारी को लेकर टिकट लौटाने वाले रोहन गुप्ता BJP में शामिल
*16* छिंदवाड़ा में कमलनाथ का इमोशनल कार्ड, कांग्रेस का नाम नहीं, खुद के काम पर बेटे के लिए मांग रहे वोट, पहली बार मुकाबला बराबरी का
*17* मायावती के बीएसपी सांसद मलूक नागर ने दिया इस्तीफा, जयंत की मौजूदगी में RLD में हुए शामिल
*18* हम देश के लिए खून बहाने को तैयार, सीएए-यूसीसी स्वीकार नहीं’, ईद कार्यक्रम में बोलीं ममता बनर्जी
*19* लोकसभा चुनाव-2024, लालू की बेटी मीसा भारती बोलीं- हमारी सरकार आई तो मोदी जेल में होंगे, बिहार डिप्टी CM बोले- चुनाव के बाद हिसाब होगा
*20* लालू यादव की बड़ी बेटी के PM मोदी के खिलाफ दिए बयान पर भड़की BJP, कहा- पहले अपने परिवार की सोचें
*21* क्या राज ठाकरे से हो गई बड़ी गलती? भाजपा नीत NDA को समर्थन के बाद पार्टी में ही विरोध शुरू; महासचिव समेत कई नेताओं ने दिया इस्तीफा
*22* MP में ओले गिरे, 8 राज्यों में बारिश के आसार, जम्मू-हिमाचल में स्नो फॉल की संभावना; राजस्थान-UP और गुजरात में तापमान 40 डिग्री के पार
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट