*शुक्लागंज करंट की चपेट में आकर दंपति की हुई मौत*
*
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर मोहल्ले में आज सुबह ई रिक्शा की चार्जिंग हटाने के दौरान एक अधेड़ व उनकी पत्नी करंट की चपेट में आ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर निवासी मचकन्दर सिंह (55) खुद का ई रिक्शा चलाते थे। बीती रात घर के बाहर ई रिक्शा में लगाई। जिसके बाद जब आज सुबह लगभग 6:00 बजे बाहर निकाले और ई रिक्शा की चार्जिंग हटाने लगे उसी दौरान ई रिक्शा में करंट दौड़ गया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। शोर सुन उसकी पत्नी गुड्डी देवी (48) उसे बचाने पहुंची। जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गई। करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
एक साथ दो मौत होने पर क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट




