*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*27- मार्च- बुधवार*
मोदी ने संदेशखाली पीड़ित BJP कैंडिडेट से बात की; महाकाल में रंगपंचमी पर रंग-गुलाल बैन; टिकट काटने में भाजपा ने किया शतक पार*
*1* पीएम मोदी ने रेखा पात्रा को बताया शक्ति स्वरूपा; संदेशखाली केस के बाद चर्चा में आई थीं, पीएम मोदी ने फ़ोन पर की बात
*2* सियासी तापमान बढ़ा: 30 मार्च को मेरठ आएंगे पीएम मोदी, मंच पर साथ रहेंगे चौधरी जयंत, ऐसा होगा पहली बार
*3* स्मृति बोलीं- जयराम रमेश गांधी परिवार के दरबारी, कांग्रेस की सत्ता जाने के बाद दरबारी हमारे कामों के आंकड़े तोड़-मरोड़ के पेश कर रहे
*4* अटल पेंशन योजना पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘कांग्रेस नहीं चाहती, गरीबों को मिले पेंशन’
*5* ISRO ने अंतरिक्ष में फिर गाड़े झंडे, अब सैटेलाइट लॉन्च पर नो कचरा और एक्सीडेंट का खतरा भी कम
*6* कांग्रेस की 7वीं लिस्ट, 5 कैंडिडेट्स के नाम, छत्तीसगढ़ के 4 और तमिलनाडु का एक प्रत्याशी घोषित; अब तक 195 नाम फाइनल
*7* भीषण गर्मी में डाले जाएंगे वोट, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हरकत में आया चुनाव आयोग; एडवाइजरी जारी, मतदान केंद्रों पर पानी, ओआर एस और मेडिकल किट सहित कई जरूरी सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध कराने के लिए कहा है
*8* एंटनी ने कहा- I.N.D.I.A. के लिए चुनाव करो-मरो जैसा, डीके शिवकुमार बोले- कर्नाटक में BJP की बुरी स्थिति, कांग्रेस 28 में से 20 सीटें जीतेंगे
*9* सांसदों का टिकट काटने में भाजपा ने किया शतक पार, बड़बोले और अलोकप्रिय 103 माननीयों पर गिरी गाज
*10* वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद से चर्चाओं का दौर जारी है। वरुण पीलीभीत का चुनावी मैदान छोड़ेंगे या कोई और फैसला लेंगे, इस पर आज स्थिति स्पष्ट हो सकती है। क्योंकि पीलीभीत में आज नामांकन का अंतिम दिन है
*11* 21 राज्यों की 102 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन, इसमें तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12 और मध्य प्रदेश की 6 सीटें शामिल
*12* बागियों पर बगावत; हिमाचल में चुनाव से पहले अब BJP से अपने हुए नाराज, कांग्रेस के सभी बागी विधायकों को टिकट देने पर नाराजगी
*13* पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, लुधियाना के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत बिट्टू ने थामा भाजपा का दामन
*14* BJP सांसद दिलीप घोष बोले- ममता अपना पिता तय करें, खुद को कभी गोवा, कभी त्रिपुरा की बेटी कहती हैं; TMC की चुनाव आयोग से शिकायत
*15* केजरीवाल की गिरफ्तारी-रिमांड पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था
*16* रंगपंचमी पर महाकाल मंदिर में रंग-गुलाल बैन, आग की घटना के बाद प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की; पंडे-पुजारी प्रतीकात्मक त्योहार मनाएंगे
*17* कर्नाटक -चित्रदुर्ग IPL में सट्टा खेलने वाले की पत्नी ने सुसाइड किया, इंजीनियर पति पर 1.5 करोड़ कर्ज था, उधार देने वालों की धमकियों से परेशान थी
*18* अमीरों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल, मार्क जकरबर्ग ने सबको छोड़ा पीछे
*19* ट्रायल सही से चले; अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी के बाद अमेरिका भी बोला
*20* CSK की लगातार दूसरी जीत, IPL सीजन में लगातार 7वां मैच जीती होम टीम, शिवम-रचिन की विस्फोटक पारियां
संवाददाता
राहुल द्विवेदी कि रिपोर्ट