बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
– March 19, 2024
दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की पूर्व केंद्रीय और बीजेपी में शामिल हुए सुरेश पचौरी ने.
भोपाल, हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पचौरी ने सोशल मीडिया एक्स पर नयी दिल्ली में हुयी मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है, “केंद्रीय गृह मंत्री लौह पुरुष श्री अमित शाह जी से आज सौजन्य भेंट की। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की कुशल रणनीति में अबकी बार मोदी सरकार 400 पार का लक्ष्य सुनिश्चित कर देश में श्रेष्ठता के नये आयाम स्थापित करेगी।”कभी कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने भाजपा ज्वाइन कर ली। सुरेश पचौरी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की। भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा सुरेश पचौरी का किस तरह उपयोग करती है इस पर अभी सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हं। दरअसल भाजपा पचौरी के लंबे राजनैतिक अनुभव का फायदा अवश्य लेगी। कभी राजधानी की छात्र राजनीति पर एकाधिकार रखने वाले सुरेश पचौरी प्रदेश और देश में युवा तुर्क के रूप में पहचाने जाते थे। हालांकि सुरेश पचौरी व्यक्तिगत तौर पर चाहे चुनावी राजनीति में सफल न हो सके हों पर संगठन के मामले में उनका कोई सानी नहीं था और उन्होंने युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहते जो फौज तैयार की थी कालांतर में वे सब कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता के रूप स्थापित हुए और प्रदेश सरकार में मंत्री और सांसद बने ये और बात है कि समय के साथ कई शागिर्द उनका साथ छोड़ गए। कभी दिग्विजय सिंह की सरकार मेंकिंग मैकर की भूमिका निभाने वाले पचौरी आखिरकार राजा के ही राजनैतिक दंश का शिकार हो गए और गांधी परिवार के नजदीकी सुरेश पचौरी कांग्रेस में जब उपेक्षित किए जाने लगे तो आखिर कार उन्होंने भी जनभावना और राष्ट्र विचारधारा के साथ राजनीति करने का निर्णय लेते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है। देखना ये है कांग्रेस में अपने समर्थकों और साथियों के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष के लिए तत्पर रहने वाले सुरेश पचौरी भाजपा संगठन में अपनी पैठ किस तरह बनाते हैं। सूत्रों के अनुसार सुरेश पचौरी का उपयोग मौजूदा लोकसभा चुनाव में भाजपा होशंगाबाद, भोपाल, विदिशा सहित कई सीटों पर करेगी। इन क्षेत्रों में जहां पचौरी का राजनैतिक जनाधार मजबूत है। वहीं प्रदेश की अन्य सीट पर भी पचौरी का पार्टी उपयोग करेगी।
राज्यसभा जाएंगे या फिर राज्यपाल बनेंगे सुरेश पचौरी
सुरेश पचौरी को लेकर दो सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह राज्य सभा जाएंगे या फिर राज्यपाल बनाए जाएंगे। दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा उनकी जीत को लेकर आश्वस्त है। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी राज्यसभा सीट खाली हो जाएगी। उस पर भी सुरेश पचौरी की दावेदारी हो सकती है। या फिर उन्हें पार्टी मध्यप्रदेश से दूर किसी राज्य का राज्यपाल बनाकर भी भेज सकती है। ऐसे में वह मध्यप्रदेश की राजनीति से भी दूर रहेंगे और उन्हें इनाम भी मिल जाएगा।
स्मृति यादव की रिपोर्ट