बीजेपी ने 23 फीसदी से ज्यादा सांसदों के टिकट काट दिये हैं! जबकि अभी केवल 265 उम्मीदवारों के नाम ही घोषित हुये हैं! (दो नेता चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर चुके हैं) !!
पहली सूची में 33 सांसदों के टिकट कटे थे और 110 सांसदों को रिपीट किया गया
72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 30 सांसदों के टिकट कटे और 30 को दोबारा टिकट दिया गया
मानकर चलिये पूरे नाम आते आते ड्रॉप आउट का फिगर 30 फीसद या उससे ज्यादा भी हो सकता है!
अधिकतर ड्रॉप हुये सीटिंग सांसद नॉन-परफार्मेंस, सत्ता विरोधी लहर और इन सीटों पर विपक्ष का ज्यादा ताकतवर उम्मीदवार होना मुख्य वजह माना जा रहा है!
बीजेपी ने 23 फीसदी से ज्यादा सांसदों के टिकट काट दिये हैं! जबकि अभी केवल 265 उम्मीदवारों के नाम ही घोषित हुये हैं! (दो नेता चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर चुके हैं) !!
पहली सूची में 33 सांसदों के टिकट कटे थे और 110 सांसदों को रिपीट किया गया
72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 30 सांसदों के टिकट कटे और 30 को दोबारा टिकट दिया गया
मानकर चलिये पूरे नाम आते आते ड्रॉप आउट का फिगर 30 फीसद या उससे ज्यादा भी हो सकता है!
अधिकतर ड्रॉप हुये सीटिंग सांसद नॉन-परफार्मेंस, सत्ता विरोधी लहर और इन सीटों पर विपक्ष का ज्यादा ताकतवर उम्मीदवार होना मुख्य वजह माना जा रहा है..
फिरोज खान की रिपोर्ट