*मंगलवार, 12 मार्च 2024 के मुख्य समाचार*
🔸आंध्र प्रदेश में सीट शेयरिंग फाइनल, भाजपा को 6, TDP को 17 और JSP को 2 सीटें
🔸देश भर में लागू हो गया CAA, मोदी सरकार ने जारी कर दिया नोटिफिकेशन
🔸’BJP गंदी राजनीति कर रही है, ये देश के खिलाफ है’, CAA लागू होने के बाद केजरीवाल ने उठाए सवाल
🔸’जो कहा सो किया’, CAA लागू होने के बाद बोली BJP- मोदी सरकार ने पूरी की एक और गारंटी
🔸ज्ञानवापी की तर्ज पर धार भोजशाला का होगा सर्वे, MP हाईकोर्ट ने ASI को दी इजाजत
🔸India Mauritius Relation: राष्ट्रपति मुर्मु ने मॉरिशस के पीएम जगुनौथ को भेंट दी RuPay कार्ड, द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर दोनों देशों का जोर
🔸नाचते-झूमते दिखे PAK शरणार्थी, CAA लागू होने पर बजरंगबली के नारे
🔸दानिश कनेरिया बोले- थैंक्यू मोदी जी, अब पाकिस्तानी हिंदू खुलकर सांस ले पाएंगे
🔸CAA के विरोध में असम में छात्र संघों ने जलाईं कानून की कापी, विपक्ष ने की राज्यव्यापी ‘हड़ताल’ की घोषणा
🔸राहुल की न्याय यात्रा महाराष्ट्र के नंदुरबार पहुंचेगी:14 साल बाद गांधी परिवार का दौरा, 47 साल तक कांग्रेस का गढ़ रहा; आधार कार्ड यहीं से लॉन्च हुआ था
🔸तमिलनाडु में चलेगी स्पेशल टॉय ट्रेन:मेट्टुपालयम-ऊटी और कुन्नूर-ऊटी के बीच दौड़ेगी; टूरिस्ट की बढ़ती संख्या को लेकर लिया गया फैसला
🔸कर्नाटक जल संकट- 240 में से 223 तहसील सूखा ग्रस्त:शिवकुमार बोले- अब किसी कीमत पर तमिलनाडु को कावेरी का पानी नहीं देंगे
🔸जयपुर में हथियार लेकर फरारी काट रहे थे हत्यारे, पुलिस की भनक लगते ही दीवार फांदकर भागे तो टूटे पैर
🔸शाहजहां शेख की बढ़ी मुश्किलें, आरोपी के तीन करीबियों को CBI ने किया गिरफ्तार
🔸मिशन दिव्यास्त्र की सफलता पर डीआरडीओ वैज्ञानिकों को पीएम मोदी ने दी शाबाशी
🔸रमजान महीने का चांद दिखा, मंगलवार को पहला रोजा, PM ने दी देशवासियों को बधाई
🔸धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए 18 मार्च से शुरू होगा सर्वे, हेल्पलाइन नंबर जारी
🔸Express Adda: ‘भारत ने छोड़ी इतिहास से जुड़ी झिझक’, जयशंकर बोले- मोदी-पुतिन की दोस्ती ने सुलझाईं कई मुश्किलें
🔸‘एक विधायक देश के कानून से ऊपर नहीं’, दिल्ली हाईकोर्ट ने अमानतुल्ला खान की याचिका खारिज करते हुए कहा
🔸पीएम मोदी पहुंचे BJP मुख्यालय, उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू
🔸महाराष्ट्र कैबिनेट ने अयोध्या में राज्य गेस्टहाउस के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए 67.14 करोड़ रुपये को मंजूरी दी
🔹WPL 2024 : दीप्ति शर्मा की शानदार पारी गई बेकार, गुजरात जायंट्स ने 8 रन से जीता मुकाबला
🔹कुश्ती ट्रायल के दौरान ड्रामा, विनेश ने मुकाबले में बाधा डालने के बाद 50 किग्रा में दर्ज की जीत
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!
सवंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट