सीएम राइज स्कूल के शिक्षक ने लहराई पिस्तौल, निलंबित :विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत।
– March 10, 2024
खरगोन जिले के सेगांव स्थित सीएम राइज स्कूल के शिक्षक को कलम की जगह पिस्तौल दिखाना भारी पड गया। सीएम राइज स्कूल के शिक्षक पराग सांवले पर आरोप था की वह अक्सर विद्यालय शराब के नसे में आते थे,जब इसी मामले को लेकर विकासखंड कार्यालय से नोटिस भेजा तो उन्होंने इसे लेने से इंकार किया और शिक्षको व शिक्षा अधिकारी को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का प्रयास किया ,जिस पर सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने संज्ञान लिया और सीएम राइज स्कूल के शिक्षक पराग सांवले को निलंबित कर दिया।
बीइओ संदीप कापरनीस ने बताया कि शिक्षक पराग सावले पर स्कूल में शराब पीकर आने के बाद विभाग द्वारा दिए गए, नोटिस पर पिस्तौल से धमकाने की बात सहायक आयुक्त से की गई तो उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेते हुए शिक्षक पर कार्रवाई की।
अभद्र व्यवहार की हुई शिकायत
आधिकारिक जानकारी के अनुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप कपडनीस ने उच्च अधिकारियों को इनके बारे में अवगत कराया था। उन्होंने बताया कि पराग सांवले शराब पीकर संस्था में आते हैं। शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार और दादागिरी करते हैं। शिकायत के बाद शिक्षक के खिलाफ नोटिस जारी हुआ था।
नोटिस मिलने के बाद लहराई पिस्टल
जब उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया तो उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद 6 मार्च को पराग सांवले विकासखंड शिक्षा कार्यालय में आए और उन्होंने पिस्तौल लहरा कर पूछा कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कहां है। ऑफिस में उपस्थित समस्त कर्मचारियों के सामने पिस्टल लहराई जिससे वे भयभीत हो गये। इसके बाद में सीएम राइज विद्यालय में गए और वहां भी अध्यापकों के सामने पिस्टल निकाल कर दिखाई गई।
दो दिनों तक दिखाया गन का खौफ
इतने से भी उनका मन नहीं भरा और उसके बाद अगले दिन 7 मार्च को फिर से विकासखंड शिक्षा कार्यालय पहुंचे और फिर से उन्होंने पिस्तौल निकाल कर डराने का प्रयास किया। साथ ही विद्यालय में उपस्थित प्रकाशन पटेल को देख लेने की धमकी दी।
स्मृति यादव की रिपोर्ट