ब्लैक मेलिंग के कारण महिला ने खुद को आग लगाई, मौत:सिरफिरे ने रिश्तेदारों को भेजे एडिटेड फोटो
– March 10, 2024
भोपाल,भोपाल में एक 22 वर्षीय महिला ने सुसाइड कर लिया। उसकी एडिटेड फोटो एक युवक ने वायरल कर दिए थे। जिसकी थाने से लेकर साइबर सेल तक शिकायत की गई। लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई तो महिला ने खुद को आग लगा ली। महिला के पति की 3 साल पहले मौत हो चुकी है। तब से वह अपनी 3 साल की बेटी के साथ मायके (बाणगंगा क्षेत्र) में रह रही थी। मामले में टीटी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बाणगंगा निवासी महिला के रिश्तेदार यासीन खान ने बताया कि आशिया खान (22) की शादी 2020 में हुई थी। उसकी 3 साल की बेटी है। उसके पति की मौत के बाद हम आशिया की दूसरी शादी कराना चाह रहे थे, जिसके लिए सऊदी में एक युवक से रिश्ता चल रहा था। लेकिन, उस लड़के ने रिश्ता तोड़ दिया और आशिया के साथ जबरन रहने की धमकी दी। इसकी शिकायत टीटी नगर थाने से लेकर साइबर क्राइम तक पहुंचाई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बेचैन होकर, आशिया ने फोटो को एडिट करके रिश्तेदारों को भेज दिया।
क्या है पूरा मामला
मामला भोपाल के बाणगंगा इलाके के टीटी नगर थाने का है। महिला का नाम आशिया खान है उसकी शादी 2020 में हुई थी।उसकी 3 साल की बेटी है। उसके पति की मौत के बाद उसकी दूसरी शादी होने वाली थी। उसके शादी की बात सऊदी में रहने वाले एक लड़के से चल रही थी। लेकिन सुनील नाम के युवक ने उसका रिश्ता तुड़वा दिया। वह आशिया पर उसके साथ रहने के लिए बार-बार दबाव बनाता था। इसी बीच उसने एक महिला की फोटो को एडिट करके उसके रिश्तेदारों को भेज दिया। जिसकी शिकायत टीटी नगर थाने और साइबर क्राइम तक की गई थी।
पति का हो चुका है तीन साल पहले मर्डर
आशिया के पति शादाब खान की गौतम नगर में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।ये हत्या उसी के दोस्त नदीम के द्वारा की गई थी।शादाब के खिलाफ पहले से कई थानों में शिकायत दर्ज थी। बेटी ने उसी दिन जन्म लिया था। जिस दिन शादाब का मर्डर हुआ था।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट