➡️……कोलकाता के राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हुई. मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा- ‘यह प्रोटोकॉल के तहत शिष्टाचार मुलाकात थी. मैं किसी भी राजनीतिक चीजों पर चर्चा नहीं की, क्योंकि यह बिल्कुल भी राजनीतिक मुलाकात नहीं है.’
➡️..16 करोड़ की कार, अरबों का हेरफेर… कैसे चल रहा था कानपुर की तंबाकू कंपनी का कारोबार?
कानपुर की बंशीधर तंबाकू कंपनी से जुड़े लगभग 20 ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारा छापा, इस लिस्ट में कानपुर के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, गुजरात जैसे अन्य राज्य भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ रूपए दिखाया है, जो कि असल में लगभग 100-150 करोड़ के आसपास है।
.➡️…जौनपुर
➡केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जौनपुर पहुंचे
➡10 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास
➡प्रयागराज समेत कई सड़कें बनने से लोगों को राहत मिलेगी
➡️…..बांदा
➡लोकसभा चुनाव के चलते वारंटियों के खिलाफ अभियान
➡30 वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
➡लंबे समय से अलग-अलग अपराधों में चल रहे थे वांछित
➡जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से की गई गिरफ्तारी
➡️…..बुलन्दशहर
➡युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या
➡मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
➡तमंचा, खोखा कारतूस बरामद किया
➡परिवार जता रहा हत्या की आशंका
➡थाना शिकरपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡️..प्रयागराज
➡इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
➡अतीक के करीबी रिश्तेदार को HC से बड़ी राहत
➡कमर अहमद काजमी को हाईकोर्ट से मिला जमानत
➡100 करोड़ की GST चोरी मामले में हुई थी गिरफ्तारी
➡STF ने कमर अहमद को मेरठ से किया था गिरफ्तार
➡फर्जी बिल के आधार पर सामान इंपोर्ट करने का आरोप. टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
ब्यूरो कानपुर
अशरफ़ जमाल रिपोर्ट