*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*01- मार्च – शुक्रवार*
*1* MP में 17,500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, PM मोदी बोले- विकास और विरासत साथ लेकर चलेंगे
*2* मोदी ने पहली बार वोटिंग करने वाले युवाओं का खास तौर पर उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आपके सपने को पूरा करना ही मोदी का संकल्प है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया का मजबूत स्तंभ बनेगा
*3* पीएम मोदी के पांच दिन में दो बिहार दौरे, तीन रैलियां; लोकसभा चुनाव से पहले 2 लाख करोड़ की सौगात देंगे
*4* PM मोदी का आज से दो दिन का बंगाल दौरा, दो रैलियों को संबोधित करेंगे, 7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे
*5* भाजपा करीब 100 सांसदों का काटेगी टिकट, PM मोदी ने शाह-नड्डा के साथ देर रात किया मंथन
*6* बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, मोदी-शाह रहे मौजूद; एक-दो दिन में लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है
*7* इस बार कांग्रेस के दो कीर्तिमानों पर पीएम मोदी की एक साथ निगाह
*8* पंडित जवाहरलाल नेहरू को छोड़कर कोई लगातार तीसरी बार नहीं जीत पाया है, लेकिन पीएम मोदी का खुद का विश्वास इतना प्रबल है और राजनीतिक माहौल उनके लिए इतना सकारात्मक है कि फिलहाल यह पड़ाव दूर नहीं दिख रहा है।
*9* पीएम मोदी के नेतृत्व में राजग 1984 में कांग्रेस को मिलीं 415 सीटों के कीर्तिमान से भी आगे निकलने की कोशिश कर सकता है। उस समय कांग्रेस को 48.5 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे और इस बार भाजपा इससे आगे निकलने की तैयारी करती नजर आ रही है।
*10* किसानों के दिल्ली कूच का ऐलान टला, बठिंडा में किसान शुभकरण का अंतिम संस्कार; पंधेर-डल्लेवाल बोले- आंदोलन खत्म नहीं होगा
*11* हिमाचल में सुक्खू सीएम बने रहेंगे, कांग्रेस ने कहा- सभी मतभेद दूर किए,ऑपरेशन लोटस फेल रहा; अयोग्य करार दिए 6 विधायक हाईकोर्ट पहुंचे
*12* हिंद महासागर में भारत की स्थिति और होगी मजबूत, लक्षद्वीप में भारतीय नौसेना का जल्द होगा नया बेस
*13* आप आतंकी नहीं जो किसानों पर चला रहे गोलियां, शुभकरण मौत मामले में हाईकोर्ट की हरियाणा सरकार को लताड़
*14* महाराष्ट्र: शरद पवार ने भतीजे अजित और CM शिंदे को लंच पर बुलाया; राजनीतिक गलियारों में लगने लगे कयास
*15* जीडीपी के आंकड़े उम्मीद से बेहतर, तीसरी तिमाही में 8.4% की मजबूत वृद्धि, FY24 में 7.6% रहने का अनुमान
सवंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट